Homeस्वास्थ्यआयुष्मान आरोग्य मंदिर लक्ष्मणप‌ट्टी विकासखण्ड ज्ञानपुर का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

आयुष्मान आरोग्य मंदिर लक्ष्मणप‌ट्टी विकासखण्ड ज्ञानपुर का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

भदोही जनपद–मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल ने सुबह प्रातः 8:40 बजे आकस्मिक रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिर लक्ष्मणप‌ट्टी विकासखण्ड ज्ञानपुर का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के समय मौके पर ए.एन.एम. आशा यादव उपस्थित पायी गयी।
स्थानीय प्रसव कराये जाने के संबंध में जानकारी करने पर ए.एन.एम द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष में अब तक कुल 85 स्थानीय प्रसव हुआ है। जिसमें माह अप्रैल में 5 मई में 13 जून में 11, जुलाई में 21 एवं माह अगस्त में 35 प्रसव हुआ है। जिसकी पुष्टि रजिस्टर के अवलोकन से हुयी। निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष अब तक 83 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया है, तथा 101 गर्भवती महिलाओं की एएनसी की गयी है।
गर्भवती महिलाओं की चारों ए.एन.सी. कराये जाने के संबंध में कोई विवरण सुरक्षित किये जाने हेतु कोई रजिस्टर नहीं बनाया गया है। मौके पर ए.एन.एम. को निर्देशित किया गया कि वे चारों एएनसी के संबंध में एक रजिस्टर बनाकर तिथिवार विवरण उस रजिस्टर में अंकित करें तथा प्रत्येक सप्ताह पचायत सचिवालय जाकर नवजात बच्चों की सूची सम्बन्धित पचायत सचिव को उपलब्ध कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही कराएं। यह भी निर्देश दिया गया कि सभी नवजात बच्चों की परवरिश हेतु मार्गदर्शन दें तथा सभी नवजात बच्चों का टीकाकरण करायें ।
एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाएं दिये जाने के संबंध में जानकारी करने पर एएनएम द्वारा अवगत कराया गया कि सेन्टर पर आयरन कैल्सियम, फोलिक एसिड, एलवेन्डाजोल आदि दवायें उपलब्ध है। जिन्हें समय-समय पर महिलाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular