जनपद के समस्त विद्यालयों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्पेस डे कार्यक्रम
दिनांक 23 अगस्त 2025
संवाददाता मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल

भदोही जनपद के समस्त विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम मनाया गया l मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही द्वारा कंपोजिट विद्यालय चितईपुर ज्ञानपुर भदोही में उपस्थित होकर नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात अपने संबोधन में सौर मंडल ग्रहों उपग्रहों चंद्रयान इसरो आदि के विषय में बच्चों से बातचीत किया गया विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी द्वारा बच्चों को मिसाइल के संदर्भों में जानकारी दी गई आमंत्रित अतिथि खंड विकास अधिकारी द्वारा भी ग्रहों व उपग्रहों के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अमित जायसवाल, प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार पाल, राजेश्वर प्रसाद मौर्य, प्रकाश चंद, लाल चंद, सियाराम पाल, अंजलि जायसवाल, अनु सिंह, नम्रता, बिंदू, माला कुमारी सुधा आदि उपस्थित थी इसी प्रकार उक्त कार्यक्रम जनपद के समस्त विद्यालयों में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें अधिक से अधिक बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया और अपने कला का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में बच्चे अति उत्साहित दिखे और उनके द्वारा बनाए गए मॉडल को भी काफी सराहा गया।