Homeक्राइमUncategorizedजिलाधिकारी ने आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ कर, आशाओं को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ कर, आशाओं को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने आशाओं को कर्तव्य व अधिकारों के प्रति किया जागरूक और प्रोत्साहित

आशा कर्मी हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं-जिलाधिकारी

एक हजार से अधिक आशाओं ने दर्ज कराई अपनी सहभागिता, सामूहिक नृत्य गायन जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरुक

संवाददाता मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल 

जनपद भदोही-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दयावंती पुंज स्कूल सीतामढ़ी में आयोजित आशा सम्मेलन कार्यक्रम का जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशाओं के कर्तव्य व अधिकारों के प्रति उन्हें जागरुक करते हुए अच्छे कार्य करने वाली आशा कर्मियों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आशाओं को उनके कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरुक करना और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदान करने के लिए प्रेरित करना था। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा आशा कर्मी हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं, वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘आशा सम्मेलन कार्यक्रम का उद्देश्य आशाओं को उनके कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरुक करना है, ताकि वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कर सकें।’ कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाली आशा कर्मियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमें विकास खण्ड औराई में संतराजी देवी आशा प्रथम, सरिता चौरसिया आशा द्वितीय, राम दुलारी आशा तृतीय, विकास खण्ड भदोही आशा समुन प्रथम, गुड्डी द्वितीय, धर्मा तृतीय, विकास खण्ड अभोली में आशा सीमा देवी प्रथम, बरनी देवी द्वितीय, मालती बिन्द तृतीय, विकास खण्ड डीघ में आशा सीमा यादव प्रथम, शशिलता द्वितीय, मिथलेश तृतीय, विकास ज्ञानपुर के गोपीगंज आशा शीला मौर्या प्रथम, अंजली बिन्द द्वितीय, डिम्पल शर्मा तृतीय, विकास खण्ड सुरियावॉ में आशा श्याम कुमारी प्रथम, गीता देवी द्वितीय, प्रमिला देवी तृतीय, अर्बन आशा चन्द्रकला मौर्या प्रथम को 5000, आशा सितारा यादव द्वितीय को 2000, आशा सुनीता चौरसिया तृतीय को 1000, एवं आशा संगिनी लक्ष्मी देवी सुरियावा प्रथम को 5000, राधा राव भदोही द्वितीय को 3000, बबिता देवी औराई तृतीय को 2000 पुरस्कार से सम्मानित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया, और उन्हें और मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल ने कहा, ‘आशा कर्मियों ने अपने कार्य को बहुत ही अच्छे ढंग से किया है। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेंगी।’
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बहुत सारी योजनाएं जैसे टीकाकरण, संचारी व दस्तक अभियान ,परिवार नियोजन, कुष्ठ व क्षय रोग उन्मूलन को धरातल पर प्रभावी तरीके से आशा कर्मियों द्वारा ही क्रियान्वित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 1000 से अधिक आशा कर्मियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक नृत्य गायन, जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ओपी शुक्ला, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम आसरे, समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular