भदोही में निःशुल्क न्यूरो हेल्थ का हुआ आयोजन
– भदोही नगर के जयदीप हास्पिटल, रामरामपुर में निःशुल्क न्यूरो हेल्थ कैंप और दवा वितरण का किया गया आयोजन , जयदीप हॉस्पिटल के डा. वी. के. दूबे (पेट और पथरी रोग विशेषज्ञ ) ने बताया कि दिनार 24/08/2025, रविवार को कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग- 550 (पाँच सौ पचास) मरीजों का मुफ्त इलाज , परामर्स व दवा वितरण किया गया, न्यूरोसर्जन डॉ. सुनील कुमार सिंह (मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ ) के द्वारा मरीजों का समुचित इलाज किया गया , कैम्प मे उपस्थित हॉस्पिटल के मैनेजर सन्तोष पाण्डेय, बीके शर्मा, विकाश शर्मा , राजेश तिवारी, परमानन्द, राजकुमार, संजय यादव व अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जयदीप हॉस्पिटल : Ramraipur, Rajpura Bypass Road, Bhadohi 8953430200