भदोही संवाददाता शुक्ला की रिपोर्ट

भदोही, बुधवार 27 अगस्त 2025
जनपद भदोही के अभोली ब्लॉक अंतर्गत बी पैक्स शेरपुर गोपलहा पर बुधवार को यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अचानक जुटी भीड़ से वहां धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति बन गई। व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सचिव बेचूलाल यादव ने स्थानीय थाना दुर्गागंज में फोर्स की मांग की, ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।

किसानों ने मौके पर अपनी-अपनी मांगें भी रखीं। दुर्गेश कुमारी तिवारी का कहना था कि न्याय पंचायत क्षेत्र के किसानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। वहीं किसान शिवराम बिंद ने आरोप लगाया कि प्रयागराज जनपद के लोग भी यहां से यूरिया ले जा रहे हैं, जिससे भदोही के किसानों को परेशानी हो रही है।

लाइन में खड़े दिनेश पांडे ने कहा कि पहले उन किसानों को यूरिया दी जाए, जो घंटों से लाइन में लगे हुए हैं।

जादूपुर निवासी भईयान शुक्ला का कहना था कि किसानों को उनकी जमीन के हिसाब से ही यूरिया दी जाए, ताकि कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाद न उठा सके।
किसानों का आरोप है कि हर बार यूरिया वितरण के समय ऐसी अफरातफरी होती है। समिति के पास पर्याप्त व्यवस्था न होने से भीड़ काबू से बाहर हो जाती है। वहीं प्रशासन का कहना है कि सभी किसानों को बराबर खाद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था को संभाला जाएगा।
लगातार बढ़ती भीड़ और विवाद के बीच यूरिया वितरण देर शाम तक बाधित रहा, जिससे किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।