सुरियावां में फर्जी डॉक्टरो पर सीएमओ का चला चाबुक
राजकुमार बंगाली नामक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भदोही, मंगलवार 27 अगस्त।
जनपद भदोही में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सुरियावा थाना क्षेत्र के बिंदनगर, जिसे स्थानीय लोग तूफानी नगर भी कहते हैं, में राजकुमार बंगाली नामक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार राजकुमार बंगाली बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के अस्पताल संचालित कर रहा था। एडिशनल सीएमओ की जांच में अस्पताल पूरी तरह फर्जी पाया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के अधीक्षक डॉ. शुभंकर मिश्रा की तहरीर पर सुरियावा थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।
इस कार्रवाई से इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।