Homeबड़ी ख़बरेंहमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम के पंच संकल्प का जिला बेसिक शिक्षा...

हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के पंच संकल्प का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया विमोचन

ब्यूरो रिपोर्ट भदोही

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा आगामी दिनांक-01 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले ‘हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के पंच संकल्प का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विकास चौधरी जी ने किया विमोचन।

भदोही: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में 1 सितम्बर को देशभर के लगभग 5 लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व में ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जनपदीय नेतृत्व ने शिष्टाचार भेंट करके उन्हें ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम का संकल्प मोमेंट के रूप में भेंट किया तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्रदान की।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के पंच संकल्प का विमोचन जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला, ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रतीक मालवीय जिला संगठन मंत्री रितेश तिवारी की उपस्थिति में किया तथा कार्यक्रम सफलता हेतु शुभकामनाएं एवं विभाग से सहयोग हेतु आश्वासन प्रदान किया।

राष्ट्रीय हित के इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है। विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और हरित बनाने का संकल्प लेंगे।

‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक मालवीय ने बताया कि, आगामी दिनांक-01 सितंबर 2025 को शिक्षक तथा विद्यार्थी सामूहिक रूप से यह पंच संकल्प लेंगे-

विद्यालय में भेदभाव रहित माहौल बनाया जायेगा, समान भाव से सीखने और सिखाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। शिक्षक और विद्यार्थी हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।

हम विद्यालय के सम्पदा-संसाधन तथा समय को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेक-पूर्वक उपयोग करेंगे।

हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएँगे, जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं: अपितु चरित्र-निर्माण, आत्मविकास और समाज-सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।

हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं; अपितु संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

हम यह दृढ़ संकल्प लेते है कि-

“हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र-निर्माण का आधार है।”

!! भारत माता की जय !!
इस अवसर पर ज्ञानपुर ब्लॉक महामंत्री अरुण यति , ज्ञानपुर कोषाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ज्ञानपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular