रिश्तों की मर्यादा तार-तार…सात बच्चों की मां प्रेमी भांजे संग फराऱ.. पति ने ढूंढ निकाला तो साफ कहा… हम कोर्ट मैरिज कर चुके??? अपने बच्चे खुद पाले!
UP में रायबरेली जनपद के महराजगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। अचली गांव निवासी एक 35 वर्षीय महिला अपने ही 22 वर्षीय भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला ने अपने सात मासूम बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और तीन लाख रुपये नगद व कीमती जेवरात लेकर प्रेमी संग निकल पड़ी।
पीड़ित पति राजकुमार दिल्ली में माली की नौकरी करता है। उसने पत्नी को गांव भेजा था ताकि निर्माणाधीन मकान की छत डलवाई जा सके। लेकिन जब एक सप्ताह बाद उसने जानकारी ली तो पता चला कि न तो पत्नी गांव पहुंची और न ही मकान में कोई काम हुआ।
बेचारे पति राजकुमार ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती अपने भांजे उदयराज के साथ हैदरगढ़ क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही में रह रही है। जब वह रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा तो पत्नी ने साफ कहा कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है और अब उसी के साथ रहना चाहती है।