bhadohi Riportr shyam shukla
भदोही, गुरुवार 28 अगस्त।
जनपद भदोही के ब्लॉक अभोली अंतर्गत हरदुआ बरबसपुर चौराहे पर लगी हाई माक्स स्ट्रीट लाइट कई दिनों से खराब पड़ी हुई है। अंधेरे के कारण चौराहे पर राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। दुकानदार पंकज आलम, सूबेदार, परमिंदर और पप्पू ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही लाइट दुरुस्त नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की है, ताकि चौराहे पर अंधेरे की समस्या दूर हो सके और दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त हो।