Homeबड़ी ख़बरेंदुर्गागंज से हरदुआ मार्ग पर हादसों का खतरा, आधा अधूरा कार्य छोड़कर...

दुर्गागंज से हरदुआ मार्ग पर हादसों का खतरा, आधा अधूरा कार्य छोड़कर चले गए ठेकेदार

भदोही श्याम शुक्ला की रिपोर्ट

भदोही, गुरुवार 28 अगस्त।
जनपद भदोही ब्लॉक अभोली अंतर्गत दुर्गागंज तिराहे से हरदुआ तक जाने वाली सड़क पर सफर करना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। करीब चार किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह दो से ढाई फीट तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं और वाहनों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों रमेश, दुर्गेश, सुभाष और विकास ने बताया कि इस मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन ठेकेदार व विभागीय जिम्मेदारों ने आधा-अधूरा कार्य कर इसे छोड़ दिया। सड़क तो बना दी गई, लेकिन उसके दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं डाली गई। इसी लापरवाही के चलते किनारों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें अक्सर राहगीर फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों में विभागीय उदासीनता को लेकर आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि अधूरा कार्य तुरंत पूरा कर सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था की जाए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular