लखीमपुर खीरी से सीआर एस न्यूज़ संवाददाता पीयूष दीक्षित
लखीमपुर खीरी के विकास खंड बिजुआ क्षेत्र में भीरा–पलिया स्टेट हाईवे पर बस्तौली नहर के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला गंगा देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगा देवी अपनी बहू पार्वती को दवा दिलाने गोला के एक निजी अस्पताल गई थीं, जहां से बहू अपने मायके भेठिया चली गई जबकि गंगा देवी बहू के भतीजे करन के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। रास्ते में अचानक सड़क पर टहल रहे एक आवारा पशु से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में करन तो बच गए लेकिन पीछे बैठी गंगा देवी सड़क पर गिर गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर है और इन्हीं की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और दोपहर को ही अंतिम संस्कार कर दिया।