Homeप्रदेशधान गन्ने की फसल को जंगली हाथियों ने रौंदा डरे-सहमे किसान रातभर...

धान गन्ने की फसल को जंगली हाथियों ने रौंदा डरे-सहमे किसान रातभर कर रहे खेत की रखवाली

लखीमपुर खीरी से सीआर एस न्यूज़ संवाददाता पीयूष दीक्षित

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी। थाना सिंगाही क्षेत्र की ग्राम पंचायत शीतलापुर में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात करीब एक बजे दुधवा नेशनल पार्क से निकले हाथियों के झुंड ने गांव के खेतों पर धावा बोलकर गन्ना और धान की खड़ी फसल को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा और अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए हमले से किसान रातभर जागकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर रहे। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड कई दिनों से इधर-उधर घूम रहा है और मौका मिलते ही खेतों में घुसकर फसल बर्बाद कर देता है। किसानों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग समय से नहीं पहुंचता और केवल औपचारिकता निभाकर लौट जाता है, जिससे लोगों में आक्रोश है। खेतों में दिन-रात मेहनत से तैयार की गई फसल हाथियों के पैरों तले चौपट हो रही है, जिससे किसानों की उम्मीदें टूट रही हैं और परिवारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने ठोस कदम नहीं उठाए तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा। वन विभाग की टीम ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का कहना है कि यह केवल अस्थायी समाधान है, जब तक हाथियों की आवाजाही पर स्थायी रोक नहीं लगेगी तब तक किसानों को राहत मिलना मुश्किल है। फिलहाल शीतलापुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है और किसान मजबूरी में रातभर जागकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
38 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular