लंबे समय से गांव और खेतों के किनारे चहलकदमी कर रहा था तेंदुआ
लखीमपुर खीरी से सीआर एस न्यूज़ संवाददाता पीयूष दीक्षित
लखीमपुर खीरी। दुधवा बफरजोन के धौरहरा वन रेंज अंतर्गत बसंतापुर गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उस समय हड़कंप मच गया जब लंबे समय से गांव और खेतों के किनारे चहलकदमी कर रहा तेंदुआ अचानक ग्रामीणों की नजरों में आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत जुटकर लाठियों के सहारे उसे चारों ओर से घेर लिया और बड़ी मशक्कत के बाद काबू में कर लिया। इस दौरान लोग दहशत में जरूर थे, लेकिन साहस दिखाते हुए उन्होंने तेंदुए को भागने नहीं दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पिंजरे में कैद कर सुरक्षित रेंज कार्यालय ले आई। अधिकारियों ने बताया कि यह लगभग तीन वर्ष की मादा तेंदुआ है, जो बीमार हालत में प्रतीत हो रही है और बीते दो दिनों में गांव के एक कुत्ते व बकरी का शिकार कर चुकी है। वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल तेंदुआ काफी आक्रामक और उत्तेजित है, जिस कारण तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जा सका। चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है, जो जांच के बाद उपचार शुरू करेगी और इसके बाद विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।