Homeप्रदेशसंसारपुर में मोहर्रम के चालीसवें पर निकला ताजिया जुलूस

संसारपुर में मोहर्रम के चालीसवें पर निकला ताजिया जुलूस

✍️लखीमपुर खीरी से सीआरएस न्यूज़ संवाददाता पीयूष दीक्षित

लखीमपुर खीरी न्यूज,संसारपुर कस्बे में शनिवार को मोहर्रम के चालीसवें की अकीदतमंदाना परंपरा निभाई गई। कस्बे के मुख्य चौराहे से ताजिया जुलूस रवाना होकर कर्बला तक पहुँचा। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद और ग्रामीण शरीक हुए। पूरे रास्ते माहौल शोक और अकीदत से भरा रहा।

जुलूस में नसीम सलमानी, मुर्तजा अली और मुन्ना दर्जी सहित कई ताजियादार शामिल रहे। मातमी नौहे और सोजखानी के बीच ताजियों को कर्बला तक ले जाया गया। शाम ढलते ही लोग गमगीन माहौल में इकट्ठा होकर ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक करने पहुँचे।

जामा मस्जिद चौराहे पर अस्थायी दुकानें सजने से कार्यक्रम में मेले जैसा रंग देखने को मिला। बच्चों ने खिलौने और मिठाइयाँ खरीदीं, वहीं महिलाओं ने घरेलू सामानों की खरीदारी कर माहौल को जीवंत कर दिया। धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक मेलजोल का अनोखा संगम पूरे कस्बे में दिखाई दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। मैलानी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य और संसारपुर चौकी प्रभारी बृजेश मोहन सैनी पुलिस बल के साथ जुलूस मार्ग पर तैनात रहे। यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करते हुए उन्होंने कार्यक्रम को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular