Homeबड़ी ख़बरें01 सितम्बर से चलेगा ‘‘नो हेल्मेट, नो फ्यूल’’ अभियान

01 सितम्बर से चलेगा ‘‘नो हेल्मेट, नो फ्यूल’’ अभियान

जन सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें

भदोही सीआरएस न्यूज संवाददाता वसीम आलम

01 सितम्बर से चलेगा ‘‘नो हेल्मेट, नो फ्यूल’’ अभियान

दुपहियों वाहन चालकों से अपील है कि वे हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेल्मेट का प्रयोग करायें, क्योकि बिना हेल्मेट के पाये जाने पर चालान होने पर रू0 1000 का जुर्माना देना पडे़गा

उत्तर प्रदेश भदोही जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के निर्देश के क्रम में 01 सितम्बर से ‘‘नो हेल्मेट नो फ्यूल’’ का अभियान पूरे प्रदेश में प्रारम्भ किया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद भदोही में भी अभियान चलाये जाने के निर्देश परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गये है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युओं में दो पहियों वाहन चालक के द्वारा हेल्मेट का प्रयोग न करना एक मुख्य कारण है। यह अभियान जन-सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 द्वारा दोपहिया चालक एवं विलियन हेतु हेलमेट अनिवार्य है तथा धारा 194डी0 इसके उल्लंघन पर दण्ड का प्रावधान करती है। सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति (एस0सी0सी0ए0आर0एस0) द्वारा भी हेलमेट अनुपालन को प्राथमिकता देने हेतु राज्यों को निर्देशित किया गया है। ‘‘नो हेल्मेट नो फ्यूल’’ पहल विधि-सम्मत, जनहितकारी तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु/गंभीर चोटों को घटाने के उद्देश्य से पूर्णतः औचित्यपूर्ण है। आयुक्त, विन्ध्याचंल मण्डल मीरजापुर के द्वारा भी इस अभियान को प्रभावी ढंग से संभाग के जनपदों में कराये जाने के निर्देश दिये है। समस्त दुपहियों वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेल्मेट का प्रयोग करायें, क्योकि बिना हेल्मेट के पाये जाने पर चालान होने पर रू0 1000/- का जुर्माना देना पडे़गा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular