सीआरएस न्यूज भदोही संवाददाता श्याम शुक्ला
जनपद में उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक है उपलब्ध
भदोही जिला कृषि अधिकारी ईरम द्वारा जनपद भदोही में उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न तथ्य सामने आएःतिवारी बीज भंडार, स्वामी – रतन चन्द तिवारी ,स्टॉक में 07 बोरी एम.ओ.पी. ्पाई गई। स्टॉक रजिस्टर में किसानों की जोत अंकित करने हेतु निर्देश दिया गया।
विक्रय दर बोर्ड न लगाए जाने के कारण विक्रेता को नोटिस निर्गत किया गया।

दीपक बीज भंडार, औराई,निरीक्षण के समय 556 बोरी यूरिया का स्टॉक प्राप्त हुआ, जो ट्रक से अनलोडिंग की प्रक्रिया में था। अधिक किसानों की भीड़ होने पर खतौनी के आधार पर किसानों को यूरिया वितरित किया गया। साथ ही, यूरिया की रसीद की भी जाँच की गई।
जनपद में उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है तथा कृषि विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को समय से उचित दर पर खाद उपलब्ध हो। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।