✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला की रिपोर्ट
अभोली ब्लॉक के क्षेत्र में दिन-ब-दिन आवारा पशुओं की बढ़ती जा रही संख्या से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश
भदोही
जनपद भदोही ब्लॉक अभोली के ग्राम शेरपुर गोपलहा जदूपुर निवासी 72 वर्षीय प्रभाकर तिवारी की मौत आवारा पशु के हमले में हो गई। शुक्रवार सुबह प्रभाकर तिवारी शौच के लिए घर से निकले थे। तभी अचानक एक आवारा पशु ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दिन-ब-दिन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक परिवार को मुआवजा देने और आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की मांग की है।