✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला की रिपोर्ट
भदोही, रविवार 31 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जनपद में चल रहे अभियान के तहत दुर्गागंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने पशु तस्करी में वांछित व फरार चल रहे ₹10,000 इनामी अभियुक्त उमेश कुमार गौतम (32 वर्ष), पुत्र सभाजीत गौतम, निवासी बहुता चकडाही थाना सुरियांव को कुढ़वा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह संगठित पशु तस्करी गिरोह का सदस्य है। गिरोह में संजय यादव (जौनपुर) और भोला यादव (प्रयागराज) आगे-आगे मोटरसाइकिल से रेकी कर तस्करी में मदद करते हैं। अभियुक्त द्वारा उपलब्ध कराए गए पिकअप वाहन से गौवंशों को बिहार और बंगाल वध हेतु भेजा जाता था।
गौरतलब है कि 25 जुलाई को भी इसी गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए थे।