सीआरएस न्यूज मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट
आज दिनांक 31/08/2025 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही का प्रतिनिधिमंडल आदरणीय जिलाध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व मे विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे से मुलाकात कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में पूरे भारत में 1 सितम्बर 2025 को _हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान_ कार्यक्रम के निमित्त लिए जाने वाले पंच संकल्प के विषय में बताया और पंच संकल्प को मोमेंटो स्वरूप भेंट किया।
*हमारा विद्यालय*- *हमारा स्वाभिमान*
विद्यालय हमारी आत्मा का अभिमान है यह हमारे लिए एक तीर्थ है हम यहां एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण कर रहे है जिनमें राष्ट्र निर्माण का संकल्प है जो समाज की उत्तम संरचना के लक्ष्यों को लेकर आदर्श मानवीय मूल्यों के उच्च पायदान को स्थापित करनें के लिए कृत संकल्पित होगी।
*हमारे विद्यालय केवल किताबी शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के केन्द्र नहीं अपितु एक ऐसी अनुसंधान शाला है जो बालक को मानव व मानव को महामानव बनानें का प्रयास करते है*।
*जो चन्द लोग हम शिक्षकों व हमारे कार्य की आलोचना करते है हम उनको इस संकल्प के द्वारा यह स्पष्ट संदेश देगें कि हमारे विद्यालयों का स्तर कितना ऊंचा है वे किसी भी कान्वेंट व मांन्टेशरी से कही उच्च मूल्यों के संवाहक है*।
आइये *हम सब मिलकर इस संकल्प को अभियान चलाकर सफल आयोजन बनानें में अपना योगदान दें*।
*प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री का क्रांतिमान शुक्ला _हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान_ कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रतीक मालवीय जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश यादव जिला उपाध्यक्ष रुक्मिणी पांडेय जिला संगठन मंत्री रितेश तिवारी जिला मंत्री भानु प्रकाश ब्लाक उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ब्लाक ज्ञानपुर कोषाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ब्लाक मंत्री मृत्युंजय वर्मा जितेंद मिश्रा रामचन्दर यादव रहें।