Homeबड़ी ख़बरेंभदोही में झोलाछाप पर शिकंजा : सदलूवीर बाजार के क्लीनिक संचालक नागेश...

भदोही में झोलाछाप पर शिकंजा : सदलूवीर बाजार के क्लीनिक संचालक नागेश बिंद पर मुकदमा

विकासखंड अभोली अंतर्गत सदलूवीर बाजार में संचालित क्लीनिक के संचालक नागेश बिंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भदोही

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला की रिपोर्ट 

भदोही। जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों और फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को विकासखंड अभोली अंतर्गत सदलूवीर बाजार में संचालित क्लीनिक के संचालक नागेश बिंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित करने के आरोप में सुरियावां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार चेक के निर्देशन पर हुई।

कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि दुर्गागंज व आसपास के क्षेत्रों में बिना मान्यता के अस्पताल और क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप था कि झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को गुमराह कर इलाज के नाम पर उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर नागेश बिंद के क्लीनिक को फर्जी पाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चेक ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध रूप से चलने वाले अस्पताल और क्लीनिक अब नहीं बच पाएंगे। ऐसे लोगों पर न सिर्फ दंडात्मक कार्रवाई होगी बल्कि उनके प्रतिष्ठान भी तत्काल बंद करवाए जाएंगे।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग का यह कदम सराहनीय है और इससे झोलाछापों के हौसले पस्त होंगे। लोगों ने मांग की है कि अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे फर्जी क्लीनिकों पर तत्काल कार्रवाई हो।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular