Homeक्राइमUncategorizedपेरियार ललई सिंह यादव का जन्म उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

पेरियार ललई सिंह यादव का जन्म उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला की रिपोर्ट

भदोही, सोमवार 1 सितंबर 2025 महान समाज सुधारक पेरियार ललई सिंह यादव का जन्म उत्सव सोमवार को जनपद भदोही के ग्राम सराय कंसराय (गोमतेश्वर महादेव मंदिर के निकट) धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ और देर शाम तक चलता रहा।

इस अवसर पर आयोजित कजरी मुकाबले ने लोगों को खूब आकर्षित किया। साथ ही वक्ताओं ने पेरियार ललई सिंह यादव के जीवन, उनके विचारों और समाज सुधार में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कनईयालाल यादव ने की, जबकि राजेंद्र गौतम उपाध्यक्ष रहे। संचालन और सफलता में छोटेलाल यादव, रंगनाथ, राकेश कुमार, मुन्ना सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

गांव और क्षेत्र के भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और पेरियार के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। आयोजकों ने इस सामूहिक सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular