Homeक्राइमUncategorizedमुख्यमंत्री आवास के पास महिला के आत्मदाह का प्रयास , मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री आवास के पास महिला के आत्मदाह का प्रयास , मचा हड़कंप

Oplus_131072

महिला अपने साथ एक थैले में मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी मुख्यमंत्री आवास

लखनऊ मीडिया रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश लखनऊ में सोमवार सुबह सीएम आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ एक थैले में मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी। उसने शीशी निकालकर तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया था और माचिस जलाने ही वाली थी कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।महिला ने अपना नाम रोली देवी, निवासी हरदोई पिहानी बताया। 

उसने आरोप लगाया कि हरदोई के ही विक्की मिश्रा ने उसे लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये ले लिए। यह उसकी जीवन भर की पूंजी थी। लेकिन न तो उसे मकान मिला और न ही रकम वापस की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular