
महिला अपने साथ एक थैले में मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी मुख्यमंत्री आवास
लखनऊ मीडिया रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश लखनऊ में सोमवार सुबह सीएम आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ एक थैले में मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी। उसने शीशी निकालकर तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया था और माचिस जलाने ही वाली थी कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।महिला ने अपना नाम रोली देवी, निवासी हरदोई पिहानी बताया।
उसने आरोप लगाया कि हरदोई के ही विक्की मिश्रा ने उसे लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये ले लिए। यह उसकी जीवन भर की पूंजी थी। लेकिन न तो उसे मकान मिला और न ही रकम वापस की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।