Homeक्राइममोहल्ला राजगढ़ में युवक की संदिग्ध मौत, मोबाइल चैट खंगाल रही पुलिस

मोहल्ला राजगढ़ में युवक की संदिग्ध मौत, मोबाइल चैट खंगाल रही पुलिस

21 वर्षीय युवक मुकुल राठौर पुत्र राजेंद्र प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी


✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता पियूष दीक्षित लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला राजगढ़ में रविवार सुबह 21 वर्षीय युवक मुकुल राठौर पुत्र राजेंद्र प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पेशे से फोटोग्राफर मुकुल सुबह करीब आठ बजे अचेत अवस्था में मिला तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई नितिन राठौर ने बताया कि अभी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कुछ चैट मिली हैं जिन्हें कब्जे में लेकर खंगाला जा रहा है। सदर कोतवाली प्रभारी हेमंत राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चैट की जांच से मौत की असली वजह का पता लगाया जाएगा। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मोहल्ले में मातम पसरा है जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
38 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular