Homeक्राइमUncategorizedवाराणसी न्यूज,12 साल की बच्ची का अपहरण कर कराया निकाह – परिवार...

वाराणसी न्यूज,12 साल की बच्ची का अपहरण कर कराया निकाह – परिवार को मिली जहन्नुम की धमकी मौलवी समेत 5 गिरफ्तार

crs न्यूज वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी से हिला देने वाली वारदात : वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में एक 12 साल की हिंदू नाबालिग बच्ची का जबरन निकाह कराने का शर्मनाक मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़के और उसके परिवार ने लड़की को अगवा कर लिया और मौलवी से निकाह पढ़वा दिया।

CP केनिर्देश पर सोमवार को शाम के बाद मुकदमा हुआ दर्ज 

 पिता को मिली – “जहन्नुम पहुंचा देंगे” धमकी

पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। उनका कहना है कि जब वे बेटी को लेने आरोपी के घर पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया। आरोपियों ने कहा –
“यहां से चले जाओ वरना जहन्नुम पहुंचा देंगे।”

इतना ही नहीं, लगभग 200 लोगों की भीड़ ने पिता और उनके साथियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एलान कर दिया –

“अब यह लड़की हमारे मजहब की हो गई है।”

 तीन महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Oplus_131072

पीड़ित पिता की शिकायत के बाद तीन महीने तक मामला दबा रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

आदमपुर एसओ वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि नाबालिग आरोपी, उसके पिता शरीफ और एक अज्ञात पर BNS की धारा 137(2), 351(2), 352, 191(2) और उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5(3) के तहत केस दर्ज हुआ है।

 थाने में उठक-बैठक और रो-गिड़गिड़ाहट

पुलिस ने मौलवी मोहम्मद हसीन सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब आरोपियों को थाने लाया गया तो सबके होश उड़ गए।

आरोपियों ने फूट-फूटकर रोते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई।
मौलवी ने किया स्वीकार  – “मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, अब ऐसा दोबारा नहीं करूंगा।”

यह नज़ारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई कि जो लोग तीन महीने पहले बच्ची के पिता को धमका रहे थे, वही अब थाने में गिड़गिड़ा रहे थे।

 जेल की सलाखों के पीछे सभी आरोपी

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। वाराणसी में इस घटना ने सनसनी फैला दी है। लोगों का कहना है कि यह केवल एक बच्ची का मामला नहीं बल्कि हिंदू समाज पर सुनियोजित वार है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular