Homeस्वास्थ्यटीवी मुक्त भदोही की ओर एक कदम ,पोषण पोटली वितरण

टीवी मुक्त भदोही की ओर एक कदम ,पोषण पोटली वितरण

टीवी मुक्त भदोही की दिशा में रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही के तत्वाधान में डीएम ने वितरित किए 100 पोषण पोटली

✍️ सीआर एस न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता  ए के फारूखी

भदोही 03 अगस्त 2025/
टी.बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी भदोही द्वारा 100 टी.बी मरीजों को पोषण आहार पोटली का वितरण जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा किया गया।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के दतोपंत ठेगड़ी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि भदोही जनपद को नवंबर 2025 तक टी बी मुक्त बनाने के लिए “टी बी मुक्त भदोही” का संकल्प लेकर प्रशासन कार्य कर रहा है। जनपद में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। जनपद में इस वर्ष अब तक एक हजार से अधिक पोषण आहार पोटली का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि मरीज को नियमित रूप से दवा सेवन के साथ संतुलित आहार लेना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने सब के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रास हमेशा दीन दुखियों की सेवा के लिए आगे रहता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक एवं
एडिशनल सी.एम.ओ डॉ विवेक श्रीवास्तव ने सभी मरीजों को नियमित दवा एवं पोषण आहार लेने की सलाह दी। क्या सावधानियां रखनी है के बारे में विस्तार से मरीजों को बताया। टी बी मरीजों ‌से टी बी मुक्त भदोही में सहयोग के लिए संकल्प कराया। सचिव डॉक्टर भारतेंदु द्विवेदी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत किया। टी बी मुक्त भदोही में रेड क्रॉस अभी तक आगे बढ़कर कार्य कर रहा है और आगे भी सहयोग करता रहेगा कहा।

कोषाध्यक्ष श्री हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए उपस्थित सदस्य ज्ञानपुर चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, आर.सी त्रिपाठी, अब्दुल वाहिद अंसारी, डॉ आर यन सिंह, आलोक गुप्ता, अभय श्रीवास्तव, डॉ राजेश, शकील खान, अरविंद भट्टाचार्य ,अजित प्रसाद पांडे, एम आई खान, विनोद कुमार, गणेश तिवारी सुनील कुमार, कमलेश गुप्ता आदि सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular