Homeबड़ी ख़बरेंलेखपाल पर अवैध वसूली समेत भू-माफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप

लेखपाल पर अवैध वसूली समेत भू-माफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप

भदोही जनपद के पिपरिस गांव मामला

 ✍️सीआर एस न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता  ए के फारूखी

ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल हर काम के लिए मनमानी रकम करते है मांग

पैसे न देने पर लेखपालों द्वारा किसानों को किया जाता है परेशान

ज्ञानपुर,भदोही:जनपद भदोही के पिपरिस गांव में तैनात हल्का लेखपाल मानसिंह पर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल हर काम के लिए मनमानी रकम की मांग करते हैं। पैसे न देने पर किसानों को परेशान किया जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम के आदेश के बाद भी लेखपाल द्वारा वसूली की गई है।
गांव के ग्रामीण भरतलाल दूबे, पन्नालाल विश्वकर्मा और सुबाष दूबे ने बताया कि लेखपाल ने मेड़बंदी के लिए 10,500 रुपए वसूले गये है। तथा मेड़बंदी के लिए 10,500 रुपए मांगे गंये हैं ,स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर भू-माफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।
पिपरिस गांव में तैनात हल्का लेखपाल मानसिंह पर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल हर काम के लिए मनमानी रकम की मांग करते हैं। पैसे न देने पर किसानों को परेशान किया जाता है।

वसूली एसडीएम के आदेश के बाद भी की गई।
बताया कि लेखपाल मानसिंह पिछले तीन साल से पिपरिस में तैनात हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी भू-माफियाओं और दबंग लोगों से मिलीभगत है। इससे किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनके वैध काम भी लटक रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को तुरंत पिपरिस से हटाया जाए। उनकी जगह किसी ईमानदार लेखपाल की नियुक्ति की जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
:

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular