Homeक्राइमUncategorizedगरीब व भूमिहिन लोगों ने आवास आवंटन के लिए  जिलाधिकारी से लगाई...

गरीब व भूमिहिन लोगों ने आवास आवंटन के लिए  जिलाधिकारी से लगाई गुहार

भदोही जनपद के औराई तहसील का मामला

,✍️CRS NEWS reporter Vishal Sharma

 भदोही जनपद के औराई तहसील के रिंकी गौंड पत्नी जयकान्त, अन्जू गाँड, पत्नी प्रवेश, मालती देवी पत्नी कृष्ण कुमार, लालदेई पत्नी स्व. सियाराम, अमरावती देवी पत्नी रामकिशुन व जावित्री देवी पत्नी स्व. हरिकिशुन, बेहद गरीब व भूमिहिन महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बतायाकि कि

हम प्रार्थिनी के परिवार के पुरूष सदस्यगण रोजी रोटी के सिलसिले में शहर सुरत में रहकर मेहनत मजदूरी करके किसी तरीके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण व बच्चों की शिक्षा दीक्षा का खर्च उठाते है। परिवार जनों के किसी के भी पास भूमिधरी जमीन या जोत की जमीन नहीं है। जिससे परिवार के रहने के लिए मजबूरी में हम प्रार्थिनीगण गाँव में ही मौजूद एक तालाब जिसका गाटा नम्बर 3.7.6 रकबा है। जिसपर हम प्रार्थिनीगण के परिवार के लोग व अन्य 10-15 परिवार पूर्वजों के जमाने से इसी तालाब पर अपने गुजर बसर करते चले आ रहे है। जोकि सरकार की सम्पत्ति है। आये दिन इस बात का डर लगा रहता है कि सरकार तालाब को किसी भी समय खाली करवा कर हम प्रार्थिनी के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही न कर देवे। इसी उलझन में हम प्रार्थिनीगण के परिवार के बच्चों का भविष्य अन्धकारमय हो चुका है, और तालाब के भीटे व घास फुस में जंगली जानवर आये दिन निकलते रहते है, जिससे हम प्रार्थिनीगण के बच्चों के साथ किसी भी समय कोई अनहोनी की घटना कारित होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। इस सम्बन्ध में हम प्रार्थिनीगण कई बार सम्बन्धित अधिकारियों व ग्राम प्रधान से इस सन्दर्भ में दरख्वास्त दिया व कहा व कहलवाया गया कि हम लोगों को गाँव में काफी बचत जमीन/आबादी की जमीन है। कहीं पर भी हम लोगों को रहने के लिए आवास आवंटन दे दिया जाय। लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं की गयी। थक हार कर महोदय जी आपको सूचना दे रही हूँ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular