सराय कंसराय रेलवे स्टेशन पर अधूरा और घटिया कार्य, यात्रियों की जान पर बन आई
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
भदोही जनपद, उत्तर प्रदेश के सराय कंसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। बताया गया कि करीब 6 महीने पहले एक नंबर प्लेटफार्म का नवीनीकरण कराया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में प्लेटफार्म धंसने और बैठने लगा।
गांव के अजय पांडे, विशाल पांडे और शुभम गौतम ने बताया कि इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की गई। अजय पांडे का कहना है कि जांच अधिकारी कभी मौके पर सही ढंग से जांच नहीं करते, ऊपर-ऊपर ही रिपोर्ट बना कर चले जाते हैं। ऐसा प्रतीत होता है मानो कार्यदाई संस्था केवल लीपापोती कर मोटा रकम लेकर काम अधूरा छोड़कर फरार हो गई हो।
शुभम गौतम ने बताया कि स्टेशन पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है, जबकि प्लेटफार्म पर पर्याप्त रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं विशाल पांडे का कहना है कि प्लेटफार्म पर जगह-जगह गड्ढे और टूट-फूट के कारण यात्रियों का चलना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि सराय कंसराय स्टेशन, जंघई जंक्शन और भदोही जंक्शन के बीच पड़ता है, जिनके बीच सुरियावन स्टेशन भी स्थित है। यह रूट रोज़ाना हजारों यात्रियों की आवाजाही के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मगर घटिया निर्माण और लापरवाही के कारण यात्रियों को सुविधाओं के बजाय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।