Homeबड़ी ख़बरेंनो हेलमेट, नो पेट्रोल – आपका जीवन है अनमोल

नो हेलमेट, नो पेट्रोल – आपका जीवन है अनमोल

बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर रोक

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला

भदोही। सड़क सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेशव्यापी “नो हेलमेट, नो पेट्रोल, आपका जीवन है अनमोल” अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर रोक लगाई गई है। शासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों व कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे बैनर-पोस्टर लगाकर इस नियम का कड़ाई से पालन कराएं।

भदोही में अभियान को सफल बनाने के लिए जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस की संयुक्त टीमों ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव सिंह के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर जांच की गई। इस दौरान जन-जागरूकता के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा अभियान के दौरान कुल 160 वाहनों का चालान किया गया। इनमें यातायात पुलिस ने 99, ज्ञानपुर ने 04, गोपीगंज ने 08, कोईरौना ने 04, चौरी ने 07, ऊंज ने 05, सुरियावां ने 28 तथा दुर्गागंज ने 05 चालान किए। साथ ही यातायात पुलिस ने 11 चार पहिया वाहनों का भी चालान किया।

गौरतलब है कि देश में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। इनमें से अधिकतर मामले दोपहिया चालकों से जुड़े होते हैं, जिनकी मौत का सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना होता है। ऐसे में यह अभियान न केवल कानून पालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है बल्कि लोगों के जीवन की सुरक्षा का भी प्रयास है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular