Homeबड़ी ख़बरेंआबकारी विभाग का बढ़ा खजाना : राजस्व में 15.64% वृद्धि, अवैध शराब...

आबकारी विभाग का बढ़ा खजाना : राजस्व में 15.64% वृद्धि, अवैध शराब पर चला हंटर

लखनऊ से विशेष रिपोर्ट


आबकारी मंत्री ने कहा कि विभाग केवल राजस्व संग्रह में ही नहीं बल्कि अवैध शराब की रोकथाम में भी सक्रिय

लखनऊ, गुरुवार 04 सितम्बर 2025। प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक आबकारी विभाग ने 22,337.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। सिर्फ अगस्त माह में ही विभाग ने 3,754.43 करोड़ रुपये जुटाए। यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में 15.64 प्रतिशत (3021.41 करोड़ रुपये) अधिक है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में अगस्त तक 19,316.48 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था। इस वर्ष अगस्त तक का लक्ष्य 23,400 करोड़ रुपये तय किया गया था। वहीं अगस्त माह 2025 की प्राप्ति 3,754.43 करोड़ रुपये रही, जो कि गत वर्ष अगस्त माह की प्राप्ति 3,580.19 करोड़ रुपये से 4.86 प्रतिशत (174.24 करोड़ रुपये) अधिक है।

आबकारी मंत्री ने कहा कि विभाग केवल राजस्व संग्रह में ही नहीं बल्कि अवैध शराब की रोकथाम में भी सक्रिय है। 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक प्रदेश में 2.69 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त 28 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक चलाए जा रहे 10 दिवसीय तृतीय विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान 31 अगस्त तक 38,099 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राजस्व वृद्धि के साथ-साथ अवैध मदिरा पर सख्त कार्रवाई हो। लगातार छापेमारी और अभियानों से तस्करी व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा रहा है।

आंकड़े बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने अपनी कार्यशैली से न केवल राजस्व संग्रह में बढ़त बनाई है बल्कि अवैध शराब माफियाओं पर भी शिकंजा कसा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular