Homeत्यौहारईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर नमाज के बाद निकाला गया जुलूस

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर नमाज के बाद निकाला गया जुलूस


ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करने का संदेश

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला

भदोही, शुक्रवार 05 सितम्बर।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर आज जिलेभर में सुबह अकीदतमंदों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद दुर्गागंज बाजार, चनौरा, आनंदडीह, भागीरथीपुर और घटामापुर सहित विभिन्न स्थानों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।

जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मुन्ना यादव, अकबर अली, फिरोज अब्बास, अनवर, रफीक सहित स्थानीय लोगों ने मिलकर त्योहार को भाईचारे और खुशीपूर्वक मनाया। दुर्गागंज बाजार में आकर्षक झांकी भी निकाली गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

जुलूस के दौरान जगह-जगह शरबत और मिठाई का वितरण किया गया। इस मौके पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करने का संदेश दिया गया।

शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। प्रशासन और जिम्मेदार लोगों की देखरेख में पूरा आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular