Homeबड़ी ख़बरेंपुलिस आवासीय परियोजना का भूमि पूजन व शिलान्यास

पुलिस आवासीय परियोजना का भूमि पूजन व शिलान्यास

सागर रायपुर शिखापुर में बनेंगे 48 टाइप-बी पुलिस आवास

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला

भदोही, शनिवार 06 सितम्बर 2025
जनपद के सागर रायपुर शिखापुर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के समीप पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित आवासीय परियोजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास शनिवार को सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने विधिवत भूमि पूजन कर प्रथम ईंट रखी और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत टाइप-बी श्रेणी के कुल 48 आवासों का निर्माण किया जाएगा, जिसे सी एंड डी एस यूनिट-38 मिर्जापुर द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा।

भूमि पूजन के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि यह आवासीय परियोजना पुलिसकर्मियों को बेहतर व सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इसे पुलिस विभाग के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि लंबे समय से आवासीय सुविधाओं की कमी महसूस हो रही थी। इस परियोजना के पूरा होने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे।

इस मौके पर गोपीगंज थानाध्यक्ष सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
32.5 ° C
32.5 °
32.5 °
52 %
2kmh
84 %
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular