Homeक्राइमUncategorizedकालीन उद्योग के राहत पैकेज की मांग को लेकर नई दिल्ली के...

कालीन उद्योग के राहत पैकेज की मांग को लेकर नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठेंगे विधायक जाहिद बेग

  • 7 सितंबर को नई दिल्ली रवाना होंगे सपा विधायक
  • प्रधानमंत्री से कालीन उद्योग के लिए मागेंगे 30 प्रतिशत राहत पैकेज

✍️सीआर एस न्यूज़ भदोही संवाददाता  वसीम आलम की


  • भदोही। कालीन उद्यमियों के लिए भदोही से विधान सभा तक आवाज उठाने के बाद भदोही सपा विधायक जाहिद बेग अब नई दिल्ली में जंतर मंतर पर आवाज बुलंद करेंगे। जब से भारतीय उत्पादों पर अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हुआ है वे प्रदेश सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। अब उन्होंने कालीन उद्यमियों की आवाज संसद तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। विधायक 7 सितंबर को नई दिल्ली रवाना हो रहे हैं जहां 8 सितंबर को वे जंतर मंतर पर धरने पर बैठेंगे। वे रविवार को अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली रवाना हो रहे हैं। जहां 8 सितंबर को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठने का उन्होंने एलान किया है।
    नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व 6 सितंबर को उन्होने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होने यहीं से प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव को पत्रक भेजा है। जिसमे कालीन उद्योग को बचाने के लिए प्रधानमंत्री से 30 प्रतिशत राहत पैकेज की मांग की है। पत्रक में उन्होंने कहा कि आप वाराणसी से जनप्रतिनिधि हैं। वाराणसी का साड़ी उद्योग भी इससे प्रभावित है तथा भदोही आपके संसदीय क्षेत्र से सटा हुआ जिला है। इसलिए भदोही के कालीन निर्यातकों, मजदूरों को आपसे काफी उम्मीदें हैं।
    पत्रक में यह भी बताया कि अमेरिकी टैरिफ से सबसे अधिक नुकसान भारतीय कालीन उद्यमियों का होने जा रहा है। सभी जानते हैं कि भारतीय कालीन उद्योग उप्र के भदोही जनपद का मुख्य व्यवसाय है। भदोही जनपद में अप्रत्यक्ष रूप से प्रत्येक व्यक्ति तथा प्रत्यक्ष रूप से आठ लाख लोग सीधे सीधे कालीन उत्पादन में जुड़े हैं। ऐसे में कालीन उद्योग के लिए 30 प्रतिशत तक राहत पैकेज की घोषणा करें।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
72 %
1.1kmh
98 %
Mon
27 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
31 °
Fri
31 °

Most Popular