✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
भदोही, 07 सितम्बर 2025
जनपद भदोही संगठित अपराध की रीढ़ तोड़ने के लिए भदोही पुलिस और प्रशासन ने रविवार को माफिया विजय मिश्रा के सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत चंदन तिवारी और गोपाल कृष्ण तिवारी उर्फ बुल्ले की संपत्ति कुर्क की गई।
पुलिस टीम ने चंदन तिवारी की स्कॉर्पियो (कीमत करीब 10 लाख) और होंडा साइन बाइक (₹16 हजार) को जब्त किया। वहीं गोपाल कृष्ण तिवारी की होंडा एक्टिवा (₹35 हजार), बजाज पल्सर (₹12 हजार) और टीवीएस अपाचे (₹20 हजार) को कब्जे में लिया गया। हालांकि, होंडा साइन और पल्सर मौके पर नहीं मिलीं।
जिलाधिकारी के आदेश पर थाना गोपीगंज व कोईरौना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई पूरी की। कुल जब्त वाहनों की कीमत लगभग ₹10.55 लाख आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि यह माफिया नेटवर्क पर करारा प्रहार है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।