थाना भदोही पुलिस ने 43 नकबजन अभियुक्तों का किया सत्यापन व चेकिंग अभियान
भदोही। जनपद में चोरी एवं नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना भदोही पुलिस द्वारा एक विशेष सत्यापन एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 43 नकबजन अभियुक्तों का सत्यापन किया गया।


यह अभियान पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। अभियान के दौरान थाना भदोही पुलिस टीम ने स्थानीय जानकारी एवं उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर संदिग्ध नकबजनों की पहचान की और उनके पते व पहचान की विधिवत पुष्टि की।पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई तथा उनके वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखी गई। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई। जांच प्रक्रिया के दौरान घटनास्थलों का निरीक्षण, गवाहों से पूछताछ तथा तकनीकी साक्ष्यों जैसे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी सूचनाएं एकत्र की गईं।पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे घर से बाहर जाते समय या लंबे समय तक अनुपस्थित रहने की स्थिति में स्थानीय पुलिस को पूर्व सूचना अवश्य दें, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके। अभियान के उपरांत की गई कार्रवाई और सत्यापन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अभिलेखों में दर्ज की गई।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के सत्यापन एवं चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे चोरी और नकबजनी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और जनपद में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।



