Homeआज की ताजा खबरभदोही पुलिस ने जारी किया साइबर क्राइम अलर्ट

भदोही पुलिस ने जारी किया साइबर क्राइम अलर्ट


“जंप्ड डिपॉजिट स्कैम” से रहें सावधान, छोटी रकम बन सकती है बड़ी ठगी का कारण


भदोही।
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए भदोही पुलिस ने आम नागरिकों को एक नए और खतरनाक साइबर फ्रॉड “जंप्ड डिपॉजिट स्कैम” (जिसे कुछ लोग जैम डिपॉजिट स्कैम भी कह रहे हैं) को लेकर सतर्क किया है। पुलिस के अनुसार, ठग इस नए तरीके से लोगों के बैंक खातों से बड़ी रकम उड़ा रहे हैं।


पुलिस ने बताया कि इस स्कैम में साइबर अपराधी पहले पीड़ित के बैंक खाते में ₹100 से ₹5000 तक की छोटी राशि ट्रांसफर कर देते हैं। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर UPI ऐप के माध्यम से क्रेडिट का मैसेज या नोटिफिकेशन आता है।
जैसे ही व्यक्ति बैलेंस चेक करने के लिए UPI ऐप खोलकर PIN डालता है, पहले से भेजी गई फर्जी Collect Request अप्रूव हो जाती है और खाते से बड़ी रकम कट जाती है।
NPCI ने किया स्पष्ट
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि UPI सिस्टम में बिना उपयोगकर्ता की स्पष्ट अनुमति और PIN के कोई भी लेन-देन संभव नहीं है। अधिकांश मामलों में लोग अनजाने में Collect Request को अप्रूव कर देते हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
भदोही पुलिस की अपील: इन सावधानियों को अपनाएं
भदोही पुलिस ने नागरिकों से निम्न सावधानियां बरतने की अपील की है—
✔️ अनजान खाते से पैसे आएं तो घबराएं नहीं। तुरंत UPI ऐप न खोलें, 15–30 मिनट इंतजार करें। फर्जी Collect Request अक्सर समय सीमा के बाद समाप्त हो जाती हैं।
✔️ PIN डालने से पहले सावधानी बरतें।
UPI PIN केवल पैसे भेजने के लिए ही डालें। यदि बैलेंस चेक के नाम पर PIN मांगा जाए, तो जानबूझकर 2–3 बार गलत PIN डालकर रिक्वेस्ट कैंसल करें।
✔️ फर्जी कॉल और मैसेज से बचें।
कोई खुद को बैंक अधिकारी, रिफंड एजेंट या गलती से पैसे भेजने वाला बताकर कॉल करे तो विश्वास न करें। बैंक कभी भी फोन पर PIN या OTP नहीं मांगते।
✔️ केवल ऑफिशियल UPI ऐप ही इस्तेमाल करें।
ऐप को हमेशा प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, किसी लिंक के जरिए ऐप इंस्टॉल न करें।
फ्रॉड होने पर तुरंत करें शिकायत
यदि साइबर ठगी हो जाए तो तुरंत—
अपने बैंक को सूचना देकर खाता फ्रीज कराएं
1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर कॉल करें
www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
पुलिस का कहना है कि जितनी जल्दी शिकायत की जाती है, उतनी ही जल्दी धन वापसी की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिस की अपील
भदोही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस चेतावनी को अधिक से अधिक साझा करें ताकि परिवार, मित्र और पड़ोसी इस नए साइबर स्कैम से सुरक्षित रह सकें।
— सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
एक छोटी सी सावधानी लाखों रुपये बचा सकती है।

भदोही पुलिस

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
8 ° C
8 °
8 °
52 %
2.5kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
28 °

Most Popular