Homeक्राइमUncategorizedभदोही में पुलिस अधिकारियों ने किया फायरिंग अभ्यास, हथियार संचालन में बढ़ी...

भदोही में पुलिस अधिकारियों ने किया फायरिंग अभ्यास, हथियार संचालन में बढ़ी दक्षता

भदोही संवाददाता श्याम शुक्ला सीआरएस न्यूज़


भदोही | रविवार, 11 जनवरी 2026


जनपद भदोही में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस विभाग द्वारा रविवार को सरपतहां शॉर्ट रेंज फायरिंग बट पर विशेष फायरिंग अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।


फायरिंग अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों की निशानेबाजी क्षमता, आत्मविश्वास और हथियार संचालन कौशल को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण में लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाना, सांस पर नियंत्रण, ट्रिगर कंट्रोल, फॉलो-थ्रू तथा दबाव की स्थिति में सही निर्णय लेने जैसे बिंदुओं पर अभ्यास कराया गया।
पुलिसकर्मियों को पिस्तौल सहित विभिन्न स्मॉल आर्म्स से नियमित फायरिंग कराई गई। इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई और भीड़ नियंत्रण के लिए आंसू गैस के प्रयोग का भी प्रशिक्षण दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए यह अभ्यास संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से पुलिस बल की कार्यकुशलता बढ़ती है और वे किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए अधिक सक्षम बनते हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular