Homeआज की ताजा खबरSIR ड्राफ्ट रोल में नाम, पता या फोटो न मिलने पर तुरंत...

SIR ड्राफ्ट रोल में नाम, पता या फोटो न मिलने पर तुरंत करें सुधारमतदाताओं के लिए “बुक-ए-कॉल विद बीएलओ” सुविधा शुरू

भदोही।भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2026 के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई डिजिटल सेवा “बुक-ए-कॉल विद बीएलओ” शुरू की है। इसके माध्यम से मतदाता अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से सीधे संपर्क कर सकते हैं।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी मतदाता का नाम, पता अथवा फोटो SIR ड्राफ्ट मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो वे अब आसानी से अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि “अभी नहीं तो कभी नहीं” की भावना के साथ समय रहते अपनी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक सुधार कराएं।ऐसे करें ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सेवा का उपयोगसबसे पहले voters.eci.gov.in वेबसाइट या ECINET ऐप पर लॉग-इन करें।यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो मोबाइल नंबर, ओटीपी और नाम भरकर Sign Up करें।लॉग-इन के बाद “बुक-ए-कॉल विद बीएलओ” विकल्प पर क्लिक करें।अपना EPIC नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज कर संबंधित बीएलओ की जानकारी प्राप्त करें।“रिक्वेस्ट कॉल बैक” विकल्प चुनें।बीएलओ द्वारा 48 घंटे के भीतर मतदाता से संपर्क किया जाएगा।निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस पहल से मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, शुद्ध और अद्यतन बनाया जा सकेगा।—

राजेश जायसवाल, पत्रकार , खबर देने के लिए

संपर्क करें 6388252007

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
8 ° C
8 °
8 °
52 %
2.5kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
28 °

Most Popular